भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ,ISRO आज शाम आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से मौसम उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। इस रॉकेट को नॉटी बॉय नाम दिया गया है। यह प्रक्षेपण जियोसिंक्रोनस प्रक्षेपण यान से किया जाएगा। यह प्रक्षेपण शाम 5:35 मिनट पर किया जाएगा। यह रॉकेट से इसरो का 16वां और स्वदेश में विकसित क्रायोजेनिक इंजन से 10वां प्रक्षेपण होगा।
इस मिशन के तहत INSAT-3DS को जियो सिंक्रोनस कक्षा में स्थापित किया जाएगा। मिशन का उद्देश्य पृथ्वी की सतह और सागर तथा पर्यावरण की निगरानी करना है, ताकि मौसम पर उसके प्रभाव को समझा जा सके।