सागर / राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड एवं राज्य औषधि पादप बोर्ड के निर्देशन मे अश्वगंधा कैंपेन अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ जोगेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे मंगलवार को शासकीय आर्ट एवं कॉमर्स महाविद्यालय में अश्वगंधा के बारे मे बताया गया । जिसमे बड़ी संख्या मे छात्र छात्राओ ने हिस्सेदारी की। नोडल अधिकारी औषधी पादप बोर्ड डॉ रवि कुमार मिश्रा द्वारा अश्वगंधा कैंपेन, अश्वगंधा की खेती इसके लाभ के बारे मे बताया गया। डॉ आशीष पटेल द्वारा अश्वगंधा के औषधीय गुणों के बारे मे बताया गया।
इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा अश्वगंधा पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्राप्त छात्र छात्राओ को पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी दिये गए। अश्वगंधा पौधों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ मधु स्थापक, डॉ गोपा जैन ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। रवींद्र भवन में उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार सह प्रदर्शनी मे भी अश्वगंधा केन्पेन अन्तर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ जोगन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा अश्वगंधा एवं इसकी कृषी के बारे मे कृषको को जानकारी दी । कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी औषधीय पादप बोर्ड आयुष विभाग द्वारा अश्वगंधा केन्पेन संबंधी गतिविधियों की जानकारी देते हुए कृषको को इसकी कृषी हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम मे कृषको को अश्वगंधा पौधों का वितरण भी किया गया।
BREAKING NEWS
अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ” भारतीय संस्कृति में कुम्भ पर्व की परम्परा और प्रयाग कुंभ “में डॉ वंदना गुप्ता सम्मानितआमला पत्रकार परिवार एवं मीडिया संगठन मध्यप्रदेश भोपाल एवं प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट ने ज्ञापन सौंपासेक्टर हनोता पटकुई में एएनएम ऊषा रैकवार के सेवानिवृत्ति होने पर बुंदेली अंदाज में विदाई समारोह हुआ आयोजितमध्यप्रदेश गौरव अवार्ड 2025 में बैतूल जिला अध्यक्ष राकेश सिंह होंगे शामिल*महापौर ने खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया
Contact us
Download App
Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.