Indore News-मध्य प्रदेश के इंदौर में सरकारी अस्पतालों की बदतर हालात बयां करने वाला एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी अस्पताल में चूहों ने नवजात के पैर को ही कुतर डाला। हालात यहां है कि नवजात के पैर से पंजा ही गायब हो गया। मामला इंदौर के महाराजा यशवंतारॉव अस्पताल का है।
नवजात अस्पताल के नर्सरी केयर यूनिट में थे। बच्चे के पिता ने बताया, ‘रात 3 बजे मेरी पत्नी बच्चे को दूध पिलाने गई और तभी उसे पता लगा कि चूहों ने बच्चे का पैर काट डाला है। अब मेरे बच्चे के पैर में पंजा नहीं है।’
मामले के बढ़ने के बाद अस्पताल के सुप्रीनटेंडेंट डॉक्टर परमेंद्र ठाकुर ने बताया कि जांच के लिए कमेटी गठित की गई है और बच्चे का इलाज भी शुरू कर दिया गया है।
डॉक्टर ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों वाली कमेटी बनाई गई है। इनमें से 2 डॉक्टर और एक ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हैं।
Read Also-
IMA-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रिपार्ट के अनुसार,महामारी की दूसरी लहर में 270 डॉक्टरों की मौत।