Independence Day 2021:- भारत ने अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजाद भारत की हवा में सांस ली और आजादी की पहली सुबह का सूरज देखा. हालांकि इस सूरज में बंटवारे के जख्म की लाली भी थी. बंटवारे के बाद मिली आजादी खुशी के साथ ही दंगों और सांप्रदायिक हिंसा का दर्द भी दे गई ।15 अगस्त की तारीख भारतीय डाक सेवा के इतिहास में एक खास कारण से दर्ज है।
दरअसल 1972 में 15 अगस्त के दिन ही ‘पोस्टल इंडेक्स नंबर’ अर्थात पिन कोड लागू किया गया था. हर इलाके के लिए अलग पिन कोड होने से डाक की आवाजाही में आसानी होने लगी.
देश-दुनिया के इतिहास में 15 अगस्त की तारीख पर दर्ज जिन्होंने हिस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी वो इस प्रकार है:-
1854 : ईस्ट इंडिया रेलवे ने कलकत्ता (अब कोलकाता) से हुगली तक पहली यात्री ट्रेन चलाई, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका संचालन 1855 में शुरू हुआ.
1872 : भारतीय दार्शनिक श्री अरबिंदो का जन्म.
1886 : भारत के महान संत एवं विचारक गुरु रामकृष्ण परमहंस उर्फ गदाधर चटर्जी का निधन.
1947 : भारत को अंग्रेज़ों की हुकूमत से आजादी मिली.
1947 : रक्षा वीरता पुरस्कारों-परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र की स्थापना.
1975 : बांग्लादेश में सैनिक क्रान्ति.
1950 : भारत में 8.6 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण 20 से 30 हजार लोग मारे गये.
1971 : बहरीन ब्रिटेन के शासन से आजाद हुआ.
1972 : पोस्टल इंडेक्स नंबर अर्थात पिन कोड लागू किया गया.
1982 : राष्ट्रव्यापी रंगीन प्रसारण और टीवी के राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत.
1990 : जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल आकाश का सफल प्रक्षेपण.
2007 : दक्षिण अमेरिकी देश पेरु के मध्य तटीय इलाके में 8.0 तीव्रता के भूकंप से 500 से ज्यादा लोगों की मौत.
यह भी पढ़ें
साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 अगस्त 2021:इस सप्ताह इन 5 राशियों की खुलेगी किस्मत, पढ़ें अपनी राशि का हाल