ग्राम सिमो री में मतदाताओं को रैली निकालकर दिया मतदान करने का संदेश !
विकासखंड भीमपुर की ग्राम
पंचायत सिमोरी में आगामी 7मई को होने जा रहे लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे अलग अलग तरीकों से मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया गया ज्ञात रहे, विकास खंड भीमपुर की ग्राम पंचायत सिमो री के गांवो में सर्वाधिक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे शिक्षक शैलेंद्र बिहारिया सचिव बलराम पवार स्कूल का स्टाप मोबालाइजर सीमा वरकड़े श्यामजी परते मानसिंह रेखा बाई धुर्वे, ग्राम रोजगार सहायक कैलाश नागले के द्वारा निरंतर ग्राम पंचायत के गांवो में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है!जिसमे गीत संगीत और भी दूसरे दूसरे माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोकतंत्र के उत्सव को मतदान के रूप में मनाए जाने का संकल्प और शपथ ली जा रही है!
रिपोर्टर अलकेश धुर्वे