चौसा प्रखंड के 13 में से 12 पैक्स पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं विभिन्न पंचायतो के सदस्य पद के लिए चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है तीन दिनों तक चलने वाली नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के पहले दिन विभिन्न पक्ष से अध्यक्ष पद के लिए चार पैक्स अध्यक्ष एवं सात सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।बीडीओ बृजेश कुमार दीपक ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रखंड के कार्यालय भवन में अलग-अलग दो टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है। टेबल संख्या एक पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के समक्ष चौसा पूर्वी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सुशांत प्रियदर्शी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वही टेबल संख्या दो पर श्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार की उपस्थिति में पैना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद आजाद और सदस्य पद के 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा।चिरौरी पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए परमानंद भगत एवं अनिल कुमार शर्मा ने नामांकन पर्चा भरे है। वही चिरौरी पंचायत में ही सदस्य पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा है। बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बृजेश कुमार दीपक ने बताया कि नामांकन काउंटर दिन के 11:00 से शाम 3:00 बजे तक खुली रहेगी नामांकन 17 नवंबर से 19 नवंबर तक चलेगी जिसकी संवीक्षा 20 नवंबर से 21 नवंबर तक होगीउन्होंने कहा कि 23 नवंबर को अभ्यर्थी अपना नाम वापस करेंगे और उसी दिन शेष बचे अभ्यर्थियों का चुनाव चिन्ह भी आवंटन कर दिया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि मतदान एक दिसंबर 2024 को कराई जाएगी और मत की गणना 2 दिसंबर को किया जाना है।
पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार एवं सदस्य पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पर्चा ।
Bihar एक तरफ बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव तो दूसरी ओर पैक्स चुनाव की चर्चा भी जोर पकड़ चुकी है। प्रत्याशी चुनाव को लेकर पूरा दम लगा रहे हैं।
Gulfraz Sheikh
Gulfraz Sheikh इस समय mpnews.live के साथ Bureau Chief तौर पर जुड़े हुए हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 3 वर्षों का अनुभव है। Allindiaupdate.com , GS HELP WORLD,सहित कई संस्थानों में अहम पद पर रहे। ग्राउंड और रिसर्च स्टोरी पर रिपोर्टिंग में माहिर माने जाते हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खासी पकड़ रखते हैं। TV News के लिए शो बनाने में EXPERT है Gulfraz Sheikh को डिजिटल माध्यम में दिलचस्पी और सीखने की प्रबल इच्छा इन्हें MP NEWS LIVE तक खींच लाई।