परासिया गौरतलब है कि 6 जनवरी को जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने परासिया में प्रेसवार्ता जारी कर लायंस क्लब परासिया लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया द्वारा की जा रही शासन से करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी को आरटीआई के माध्यम से पर्दाफाश किया था। रिंकू रितेश चौरसिया ने लायंस आईं हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर ढेर सारे आरोप लगाया है!
1- वर्ष 2020 एवं 21 में पूरे भारत देश में लॉकडाउन के समय समस्त ओटी को बंद करवा दिया गया था देश में आपातकालीन अवस्था के अति महत्वपूर्ण ऑपरेशन ही किये जा रहे थे।उसके बावजूद इन्होंने उस वक्त शिविरों को लगाकर कैसे हजारों की संख्या में मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर शासन से करोड़ों रुपए ले लिए।*l
2- संबंधित चिकित्सक एवं संस्था के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा जो वाउचर प्रस्तुत किए गए हैं उनकी बारीकी से जांच की जाए एवं समस्त चिकित्सको एवं पदाधिकारी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए
3- जिस जगह लायस आई चिकित्सालय का निर्माण किया गया है वहां एकलव्य लाइब्रेरी थी,लाइब्रेरी की जगह को भी इन्होंने अतिक्रमण कर हथिया लिया है
4- मरीजों को जो दवाइयां लिखी जाती है वह परासिया के एकमात्र मेडिकल स्टोर में ही मिलती है बाकी कहीं नहीं मिलती
5- इनके अस्पताल में कोई भी डॉक्टर छह माह से ज्यादा नहीं रुकता।
मंगलवार को समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया छिंदवाड़ा पहुँचकर जनसुनवाई में और जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर मनोज पुष्प को लायंस सेवा समिति द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया के विरुद्ध लगाई गई समस्त आरटीआई के कागजात,समस्त अखबारों में प्रकाशित प्रतिलिपि सहित आवेदन दिया और कहा कि 15 दिन के अंदर में कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो वह कलेक्ट के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे।
Read more – लायंस क्लब के करोड़ों के घोटाले का किया पर्दाफाश समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने किया