सागर/ अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद द्वारा रामसरोज पैलेस तिलकगंज में आयोजित एक दिवसीय विशाल दिवाली मेला कार्यक्रम भारी जन्म समुदाय के बीच संपन्न हुआ मेले का उद्घाटन अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आशा जैन जी ने फीता काट कर किया।
मेले को कुंडलपुर के बड़े बाबा के समक्ष श्री अखिलेश मोनी श्वेता केसरवानी ,डॉक्टर एन के जैन ,श्रीमती सुधा जैन पूर्व विधायक ,श्री अरुण जैन ,डॉक्टर राजेंद्र जैन जी, अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील जैन जी पूर्व विधायक आदि ने दीप प्रज्वलन कर गति प्रदान की ।श्रीमती अभिलाषा जैन के मंगलाचरण के द्वारा सभी के मंगल और मेले के सानंद संपन्न होने की कामना की गई ।श्री अखिलेश मोनी केसरवानी का स परिवार एवं सभी अतिथियों का स्वागत परिषद के पदाधिकारी डॉक्टर आशा जैन मंजू जैन, कोषाध्यक्ष सुगंधी जैन सहित सभी पदाधिकारी ने शाल श्रीफल एवं माला पहनकर किया डॉ आशा जैन जी ने मेले के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा की मेले से जो भी आय होगी उसे गरीबों और जरूरत मंदो पर व्यय की जायेगी, उन्होंने मंच पर विराजमान सभी अतिथियों ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जैन जी , प्रांतीय संरक्षिका श्रीमती निधी जैन(आचरण )नूतन नाहर ,रश्मि जैन जी , एडवोकेट रश्मि रितु जी,श्रीमती रिचा नायक जी ,श्रीमती अर्चना रंधेलिया जी ,श्रीमती ममता सतवैया आदि , प्रांतीय उपाध्याय डॉक्टर राज लक्ष्मी बमोरिया ,विशिष्ट अधिकारी जबलपुर से आई सुनीता मैक्स जी, श्रीमती अंजू जैन जी ,आशा जैन जी ,इंदौर की संभाग अध्यक्ष अनीता जैन जी सहित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।मेले की प्रभारी संयोजक आयोजक प्रांतीय विशिष्ट अधिकारी,अंजलि जैन जी, मरूदेवी संभागीय अधयक्ष ज्योति सराफ जी,प्रांतीय प्रभारी, शिवानी सिंघई जी, प्रांतीय विशिष्ट अधिकारी सुनीता अरिहंत जी, ने बताया कि मेले में स्वादिष्ट चाट विभिन्न प्रकार के व्यंजन ,पापड़ ,बड़ी ,अचार , कुकीज़ बच्चों के कपड़े ,बच्चों की एसेसरीज, महिलाओं की श्रृंगार सामग्री ,ज्वेलरी ,साड़ी, लहंगे ,विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी कॉस्मेटिक ,चांदी के 92प्रतिशत शुद्ध हॉलमार्क की ज्वेलरी डेकोरेशन के स्टाल आदि हैं ।डेकोरेशन स्टॉल की अनुश्री जैन ने बताया कि उनके स्टॉल के सभी आइटम हैंडमेड हैं अष्टविनायक लकड़ी से बने राम मंदिर और बैंगल्स के सभी हैंड मेड है प्रभावना सदन के श्री प्रदीप जैन जी के स्टॉल पर चांदी के नवकार मंत्र महावीर स्वामी का फोटो ,पानी के चन्ने पूजा के बर्तन,अभिषेक के लिए डिब्बी आदि उपलब्ध है ।श्वेता जैन जी के स्टॉल पर रेंजन से बनी हाथ से बनाई हुई रिंग पलेटर , कोस्टर दिए ,आदि उपलब्ध है ।पूरे प्रांगण में सागर बीना खुरई देवरी के आए स्टॉल पर जन्म समुदाय ने जमकर खरीदारी की और विभिन्न व्यंजनों चाट आदि का लुफ्त उठाया सुनीता पडवार , सुमनलता जैन ,संध्या रंधेलिया ,आशा सेठ, अलका जैन दीक्ति जैन, दीक्ति गुरहा, लता जैन, कलपना जैन, प्रीति जैन,आदि थी ।इन सब के साथ मेले का मुख्य आकर्षण तंबोला और लकी ड्रॉ था मेले में स्वास्थ्य परीक्षण ,नेत्र परीक्षण एवं दंत परीक्षण हेतु निशुल्क शिविर डॉक्टर रचना जैन एवं डॉक्टर अंशुल भार्गव जी द्वारा लगाया गया ।कार्यक्रम में सागर की समस्त शाखाएँ एवं बाहर की खुरई, बीना, नरयावली आदि शाखाएँ आई, आभार प्रदर्शन मीना प्रधान ने किया और इस तरह चैरिटी मेला कार्यक्रम भारी जन समुदाय के साथ सानंद संपन्न हुआ।
BREAKING NEWS
नहीं रहे रतन टाटा, 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में देश!कलेक्टर, एसपी पहुंचे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज दुर्घटना में घायल आशा कार्यकर्ताओं की ली स्वास्थ्य की जानकारीराम सरोज पैलेस में चल रहे गरबा में भगवान के विभिन्न रूपों के परिधान में प्रतिभागियों ने किया गरबा अतिथि हुए रोमांचितकलेक्टर ने शिक्षक बनकर बच्चों को कराई पढ़ाईदेवी मां की आराधना के साथ रामसरोज पैलेस में आयोजित गरबा में पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा जागरूकता की कार्यशाला आयोजित “गुड़ टच और बेड टच पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा व्याख्यान
Contact us
Download App
Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.