सागर/ सिंधी कॉलोनी में गोविंदराम मनवानी शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
सिंधी समाज के प्रथम गुरु प्राचार्य गोविंदराम मनवानी के जन्म दिवस के अवसर पर मनवानी फिल्म्स सिंधु संस्कार समिति के तत्वाधान में सिंधी कॉलोनी मनवानी गली में आज 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे शहर के सेवानिवृत एवं वर्तमान में कार्यरत 10 शिक्षक – शिक्षिकाओं का सम्मान किया । जिसमे संजय भार्गव, श्रीमती शारदा भार्गव, सईद खान, सीमा सेन, मीनू खत्री, निषाद अफ़रोज़ अली, सुषमा दुबे, अंजलि सोनी, कमलचंद जैन, आचार्य एम्.डी.त्रिपाठी को शाल श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित मनवानी फिल्म्स डायरेक्टर राजेश मनवानी, पूर्व विधायक सुनील जैन, श्रीमती निधि जैन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश केशरवानी, सतीश पाठक, समाजसेवी सुरेश मोहनानी, निर्मल भोले अनिल गंगवानी, शंकर मोटवानी, रुपेश मनवानी ने सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश मोहनानी ने की मुख्या अतिथि सुनील जैन पूर्व विधायक, श्रीमती निधि जैन, सतीश पाठक थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन, माँ सरस्वती, श्री गणेश जी, साईबाबा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया । कार्यक्रम का सञ्चालन चम्पक भाई जैन, अनिल गंगवानी ने किया स्वागत उद्भोधन प्रखर वक्त एम्.डी.त्रिपाठी ने डॉ.राधाकृष्णनन एवं लोकमान्य बल गंगाधर तिलक के रोचक संस्मरण सुनाया, सतीश पाठक ने देश के शिक्षकों को शुभकामनाये दीं, पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा की परिवर्तन के वाहक असल में शिक्षक एवं गुरु ही है जो जीवन भर समाज का मार्ग दर्शन करते है राजेश मनवानी ने कहा की पूज्य श्री गोविंदराम मनवानी जैसे समर्पित प्राचार्य की स्मृति में राष्ट्र निर्माता शिक्षकों का सम्मान सर्वोपरि मानते हुए हम प्रतिवर्ष सागर के उत्कृष्ट सेवाभावी शिक्षकों का सम्मान कर गौरवान्वित होते है शैलेश केशरवानी ने कहा की राजेश मनवानी निरंतर २४ वर्षो से शिक्षकों का सम्मान कर आयोजन को बुंदेलखंड स्टार का बनाके रचनात्मक कार्य कर रहे है जो सिर्फ सिंधी समाज में ही नहीं समूचे सागर और आसपास के क्षेत्रों में अनुकरणीय है समाजसेवी सुरेश मोहनानी, अनिल गंगवानी, शंकर मोटवानी सहित सभी सम्मानित शिक्षकों ने विचार व्यक्त किये तथा मनवानी फिल्म्स एवं सिंधु संस्कार के डायरेक्टर राजेश मनवानी को धन्यवाद देते हुए कहा की वे अपने दादाजी श्री गोविंदराम मनवानी प्राचार्य की स्मृति में वर्ष 2001 से निरंतर शिक्षा का सम्मान कर सागर में ऐतिहासिक कार्य कर रहे है जो बधाई के पात्र है । सभी अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर राजेश मनवानी, बरखा मनवानी, प्रियंका मनवानी, श्रीमति सपना मनवानी रुपेश मनवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर चम्पक भाई जैन, प्रमोद चौरसिया राजेंद्र सोनी (मामा), कमलचंद जैन ने कहा की शिक्षको का सम्मान करना सिंधु संस्कार मनवानी फिल्म्स का सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य है समाज में गुरु का महत्व सदैव रहा है सतीश पाठक ने कहा की सिंधु संस्कार और मनवानी फिल्म्स फिल्म के साथ साथ गुरुओ का सम्मान एक सराहनीय पहल है हम तो कहते है की हर समाज को आगे आना चाहिए । शंकर मोटवानी, अनिल गंगवानी ने कहा की शिक्षक के दायरे में केवल बच्चों को किताबी ज्ञान बांटना या फिर सीखने के प्रतिफल को कक्षा कक्ष में उतारना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में जीवन कौशलों का विकास करते हुए उन्हें आधुनिक जीवन के संघर्ष से अवगत कराना, नशे से बचाना भी शामिल है। नए कलाकारों को मंच प्रदान करना और नए कलाकारों को मौका देना मनवानी फिल्म्स ने वो करके दिखाया है जो कोई नहीं कर सकता फिल्म के साथ गुरुजनो का सम्मान करना भी सराहनीय कार्य है राजेश मनवानी बधाई के पात्र है। रुपेश मनवानी ने कहा की सिंधी समाज के प्रथम गुरु हमारे समाज को रोशन करने वाले गोविंदराम जी ने हमें यही सिखाया है। इस अवसर पर डायरेक्टर राजेश मनवानी, सतीश पाठक, सुरेश मोहनानी, एन.आर.श्री वातरी, प्रमोद चौरसिया, राजेंद्र सोनी (मामा), कमलचंद जैन, चम्पक भाई जैन, सतीश पाठक, अनिल गंगवानी, शंकर मोटवानी शिक्षाविद की गरिमामयी उपस्थिति से मंच गौरन्वान्वित हुआ आभार रुपेश मनवानी ने व्यक्त किया ।
BREAKING NEWS
हनुमान प्रकटोत्सव आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई जिसमें सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति के अध्यक्ष चुने गए अभिषेक पुरोहितश्री केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा होली मिलन समारोह हुआ।मधेपुरा: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटीराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री भवन के सामने अंग्रेजो के काले कानूनों की जलेगी होलीउपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल कल 1 मार्च सागर प्रवास पर
Contact us
Download App

Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.