हरदा 30 जून 2025/ वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने सभी पुल पुलियाओं व घाटों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये है। साथ ही होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीम को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमाण्डेंट श्री मयंक जैन ने बताया कि होमगार्ड व एसडीआरएफ के रेस्क्यू दल ने सोमवार को खेड़ीपूरा नाका, अजनाल नदी, गुप्तेश्वर मंदिर, छोटा पुल, दोगने जी की पुलिया तथा रन्हाई पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि जिले में लगातार बारिश को ध्यान में रखते हुए होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
