सागरI शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय में समग्र स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने किया। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ गोपा जैन ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में रसायन विभाग अध्यक्ष डॉ इमराना सिद्दीकी, प्रशासनिक अधिकारी डॉ शुचिता अग्रवाल व डॉ संदीप तिवारी ने मुख्य अतिथि नितिन बंटी शर्मा का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संदीप सबलोक तथा संयोजन सहयोग एनसीसी अधिकारी डॉ जयनारायण यादव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नितिन बंटी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर शुरू हुआ समग्र स्वच्छता पखवाड़ा हमारी दैनिक जीवनचर्या को स्वच्छ बनाने का संदेश देता है। इस अभियान के माध्यम से हम न केवल आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं बल्कि इसे अपनी दैनिक जीवनचर्या में भी शामिल कर स्वच्छ समाज और स्वस्थ भारत का निर्माण भी करें।
प्रभारी प्राचार्य डॉ गोपा जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस अभियान के द्वारा विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति रुचि और आदत को जगाना है। विभागाध्यक्ष डॉ इमराना सिद्दीकी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक मनाए जा रहे समग्र स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन पर प्रकाश डाला। प्रशासनिक अधिकारी डॉ शुचिता अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ अंकुर गौतम, सुनील प्रजापति समेत रसायन विभाग के छात्र छात्राएं, शोधार्थी, व एनसीसी कैडेट्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।