सागर/ श्री केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें समाज की वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश महिला श्रीमती विनीता गुप्ता राष्ट्रीय संरक्षक श्री सुभाष अङतिया प्रदेश संरक्षक श्री राजकमल भैया नगर सभा अध्यक्ष विकास केसरवानी महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति केसरवानी श्रीमती रेखा श्रीमती सीता श्रीमती नीता श्रीमती संजना श्रीमती नमिता श्रीमती जया श्रीमती ज्योति श्री श्रीमती लक्ष्मी श्रीमती छाया श्री अजय केसरवानी श्री संजय श्री ओम प्रकाश श्री रजत श्री आयुष श्री रुपेश श्री गन्नू श्री राम श्री अतुल श्री पंकज श्री लारा अमित की सर्वानी टिंकू भाई धर्मेंद्र की शेरवानी मोना राजू श्री सतीश श्री जगदीश श्री हरि ओम एवं भारी संख्या में महिला एवं पुरुष एकत्रित हुए सभी ने सर्वप्रथम महर्षि कश्यप जी की छाया प्रति पर रोड़ी चंदन लगाकर माल दर्पण किया गया जिसमें महिलाओं ने होली के गीत गए एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकमल भैया ने भी बहुत ही सुंदर गाना की प्रस्तुति दी श्री मनीष केसरवानी ने रामचंद्र जी पर बहुत ही सुंदर भजन सुनाया और हमारी महिलाओं ने भी बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी उसके तत्पश्चात सभी स्वल्पाहार ग्रहण किया एवं नगर सभा अध्यक्ष प्रहलाद केसरवानी द्वारा आभार व्यक्त किया गया हमारे समाज के दिवंगत आत्मा जो की विगत दिनों ब्रह्मलीन हो गए हैं उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
