सागर I अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को सागर प्रवास पर पहुंचे। जंहा उन्होंने मकरोनिया रजाखेड़ी स्थित गीतांजलि मैरिज गार्डन में पत्रकारों से चर्चा की। चर्चा में उन्होंने कहा कि 496 वर्षों के वनवास के बाद भव्य राम मंदिर बन गया है। इस बार राममंदिर बना क्योंकि पूरा भारत देश एक हो कर लड़ा। राममंदिर का श्रेय पूरे भारत देश को ,राम मंदिर का श्रेय समस्त कारसेवकों का हैं।
हनुमान चालीसा डेवलपमेंट ऑफिसर,हिंदुओं के विकास की एजेंसी
उन्होंने कहा कि हमने हिंदुओं के विकास की एजेंसी तय की है । उसका नाम है HDO ( हनुमान चालीसा डेवलपमेंट ऑफिसर)। हम लोगों ने 1 दिसंबर से योजना बनाई है उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत के प्रत्येक गांव शहर के कोने में हनुमान चालीसा केंद्र बनाना है साथ ही उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा केंद्र वहां के हिंदुओं की सुरक्षा, अनाज, इलाज के साथ महिला सुरक्षा ट्रेनिंग भी कराएगा।
हमारे द्वारा भोजशाला एएसआई सर्वे को लेकर पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मैं भोजशाला गया हूं वहां सरस्वती देवी का मंदिर है। सर्वे में यह सिद्ध होगा। हिंदुओं को वह स्थान सौंप देना चाहिए। काशी में हमारा मंदिर था , भोजशाला में भी हमारा मंदिर है राम मंदिर बन गया आगें देखते रहो।
साथ ही उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट में शामिल नहीं होने के पूछे गए प्रश्न पर कहा कि मैं नाम के लिए कभी नहीं निकला हूं। नाम का कोई प्रश्न नहीं है हम तो हिंदुओं के लिए और हिंदुओं के गौरव के लिए निकले हैं। देश में हिंदुओं का गौरव बढ़ रहा है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन गया, यही हमारा गौरव है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हिंदुओं के लिए लड़ रहा हूं। किसी दल के लिए न निकला था और न ही किसी दल के ऑफिस में गया हूं।