
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अब विवाह में अधिकतम 250 मेहमान ही हो सकेंगे शामिल। शवयात्रा, उठावना आदि में 50 लोगों को अनुमति मिलेगी।
बड़े मेलों पर रोक रहेगी और स्कूल 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं आवश्यक व्यस्थाओं के संबंध में समीक्षा की।
सीएम ने कोविड की समीक्षा के दौरान कहा कि घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सीएम चौहान ने आवश्यक बेड, कोविड केयर सेंटर में संक्रमित रोगियों के आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था और प्रभारी अधिकारियों को जिलों के संपर्क में रहने के निर्देश दिये। उन्होंने बड़े मेलों का आयोजन ना करने तथा नाइट कर्फ्यू को यथावत जारी रखने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें।
नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने “स्वच्छता की बुनियाद अभियान में निकायों को किया सम्मानित