सौंसर – बुधवार को पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी ने पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोफली जी के साथ सौंसर दौरा किया ।
पंडित रमेश दुबेजी ने विधानसभा सौंसर के मुख्य चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर शक्ति व मतदान केंद्र को सशक्त करने हेतु दिशा निर्देशित किया । साथ ही नेता द्वय ने आमजनों से विधानसभा प्रत्याशी श्री नानाभाऊ मोहोड के समर्थन में वोट करने की अपील की है ।