लोकसभा चुनावसीमाओं की निगरानी के लिए एसएसटी का गठन । फुलौत में पहली बार चेकपोस्ट लगा कर 24 घंटे हो रही निगरान
चौसा ब्लॉक, संवाददाता शहंशाह कैफ । बिहार लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर फुलौत के डाकबंगला चौक पर एसएसटी टीम द्वारा चुनाव को लेकर फूलौत पुलिस ने फुलौत थाना अंतर्गत आने वाले सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है. ग्रामीण एवं बाहर से आनेवाली गाड़ियों की सख्ती से जांच करने के लिए फुलौत चौक पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. जहां पुलिस बलों के साथ-साथ SST TEAM, मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विजय प्रकाश मीणा और एसपी डॉ संदीप सिंह चेकपोस्ट की मॉनीटरिंग लगातार कर रहे हैं.
SI विजेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फुलौत डाक बंगला चौक चेकपोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट सचिन कुमार और अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहती. एक से दूसरे राज्य एवं शहर से आने-जानेवाले वाहनों की सख्ती से जांच शुरू की गयी है. वहीं, इसकी मॉनीटरिंग के लिए सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं, जो चौबीस घंटे चालू रहती है .
SI ने बताया कि चुनाव को लेकर शराब की तस्करी, चुनाव में उपयोग के लिए लेकर जानेवाले कैस और ब्लैक मनी, मादक पदार्थ, हथियार और चुनाव में प्रभावी करनेवाले सामग्रियों की जांच की जा रही है . एसआई ने कहा कि फुलौत चेकपोस्ट हैं, पर अगर कोई घटनात्मक पदार्थ पाया गया तो उस पर शक्ति से कार्रवाई की जाएगी ।