
विशेषज्ञों ऑयर आधुनिक तकनीक की वजह से जो चीजें सपना से लगती थी वो अब धीरे धीरे हकीकत में बदल रहीं हैं।अब ऐसी ऐसी तकनीक सामने आ गयीं हैं कि ऐसा लगता है कि हम आज से कई वर्ष अगके भविष्य में जी रहे हैं।उड़ती हुई कार बचपन मे हम सभी का सपना होती थी और आज भी हम उड़ती हुई कार के बारे में सोचते हैं तो यह किसी कहानी या मजाक सा लगता है लेकिन उड़ती हुई कार यानी Flying Car अब सपना व झूठ नही बल्कि हकीकत है।
Flying Car ने पूरी की दो शहरों के बीच की उड़ान
वैसे तो पिछले साल उड़ने वाली कार ने अपनी पहली उड़ान भरी थी लेकिन उस वक्त कार को महज कुछ पलों के लिए ही उड़ाया गया था और ये इस कार का पहला परीक्षण था।लेकिन उड़ने वाली कार इस समय सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि हाल ही में उड़ने वाली कार ने दो शहरों के बीच उड़ान भरकर अपना टेस्ट पूरा किया है।इस कार ने स्लोवाकिया के नाइट्रा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर ब्रातिस्लावा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक की दूरी 35 मिनट में उड़कर पूरी की।इसके बाद इसको शहर के बीच मे आम कार की तरह भी चलाया गया।
जाने कार की विशेषताएं व खासियत
इस उड़ने वाली कार को स्लोवाकिया की एक कंपनी Klein Vision ने इंजीनियरिंग व तकनीक का अदभुत उपयोग करके बनाया है।ये कार सामान्य कार की तरह रोड पर भी चल सकती है और 8200 फीट की ऊंचाई ओर उड़ सकती है।ये कार लगातार 40 घंटे तक उड़ सकती है और इसको ईंर्धन के तौर ओर नियमित पेट्रोल की जरूरत होती है।ये अपने साथ दो आदमियों समेत 200 किलोग्राम तक का वजन लेकर उड़ सकती है।इस कार में दिग्गज कार व इंजन निर्माता कोणी BMW का इंजन लगा है और इसे कार से एयरक्राफ्ट बनने में दो से ढाई मिनट का समय लगता है।
Read Also:
पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के बाहर दिखा ड्रोन, भारत ने दर्ज कराया विरोध