छिन्दवाड़ा से दिल्ली जाने वाली “पातालकोट एक्सप्रेस” ट्रेन में आगरा के पास अचानक धमाके के साथ “आग” लग गई। घटना में ट्रेन की दो जनरल बोगी जलकर खाक हो गई। धमाके के बाद आग लगते ही बोगी में सवार यात्रियो ने कूदकर अपनी जान बचाई। रेलवे हादसे की जांच कर रहा है। ट्रेन का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ट्रेन के दिल्ली से छिन्दवाड़ा आते समय आगरा के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास डिब्बों में अचानक आग लग गई। बुधवार दोपहर में घटी इस घटना के के कारणों का अभी पता नहीं है। बोगी में लगी आग में दो यात्री चपेट में आए है। ट्रेन में लगी आग लगते ही चीख पुकार मच गई और चारो तरफ “धुंआ – धुंआ फैल गया था।
भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि आगरा-धौलपुर के बीच पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं निकलने की सूचना मिली थी। इंजन के चौथे कोच यानी GS कोच में धुआं देखा गया था। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया है। आग की चपेट में आए दो कोच को अलग कर दिया गया है।
बताया गया कि ट्रेन में तेज धमाके बाद आग लगी थी। पातालकोट एक्सप्रेस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां से झांसी के लिए रवाना हुई थी। कैंट से 8 किलोमीटर दूर भांडई रेलवे स्टेशन को पार करते ही ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ। इसके बाद धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। बोगी में धुंआ और आग से यात्रियों का दम घुटने लगा। उनमें भगड़द और चीख-पुकार मच गई। यात्रियो ने जल्दी- जल्दी ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते ट्रेन की पूरी बोगी आग की लपटों में घिर गई थी। खबर लगते ही फायर ब्रिगेड, राहत टीम सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। रेलवे हादसे की जांच कर रहा है। बड़ी संख्। यात्री इस ट्रेन से सफर करते हैं।
Read more – कुंभकरण और मेघनाद का हुआ वध, आज होगा रावण का दहन