BETUL NEWS |•प्रकृति शक्ति महा दंड देवी नगरी धसेड़ और बाबा मठार देव जी की नगरी शहर सारणी जिला बैतूल प्रदेश के लिए के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि वानी फिल्म प्रोडक्शन के बने मेंबर भाई कृष्ण मर्सकोले एवं संजय उइके अमरजीत उइके उनके द्वारा उनके साथी भाई रंजीत डोंगरे निराकार सागर के द्वारा बन रही फिल्म आंचलिक लेडी के वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के निर्माता डॉक्टर हीरा धुर्वे को हमारे शहर में बुलाया गया जिससे हमारे क्षेत्र के कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए मौका मिल सके, आंचलिक लेडी के फिल्म निर्माता डॉक्टर हीरा धुर्वे ,, प्रोडक्शन मेंबर राजेंद्र मरकाम, फिल्म आंचलिक लेडी की एक्टर वानी धुर्वे के साथ सारणी पहुंचे और फिल्म निर्माता ने हमारे क्षेत्र के कुछ कलाकारों के द्वारा गायन ,डांस,एक्टिंग प्रस्तुत किया गया फिल्म निर्माता को पसंद आया और कहने लगे की आपके शहर में और जिला में बहुत अच्छे-अच्छे कलाकार हैं जिनको आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए युवक युक्तियां के द्वारा दिया गया ऑडिशन निर्माता को बहुत पसंद आया , और फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्म आंचलिक लेडी में काम करने के लिए उपस्थित कुछ नागरिकों के सामने चयनित किया गया फिल्म में काम करने के लिए एग्रीमेंट भी किया गया किया गया ओम प्रधान (ओमकार उईके) गीतकार एक्टिंग, सागर उइके डांस एक्टिंग, सतीश मर्शकोले एक्टिंग सज्जू लाल कुमरे गीतकार लेखक, संतलाल मर्सकोले गीतकार लेखक, रंजीत डोंगरे वॉइस एक्टिंग, निराकार सागर वॉइस आर्टिस्ट, किरण आहके डांसिंग जूनियर एक्टिंग, शिवम मरकाम डांसिंग, दर्शना जैन जूनियर एक्टिंग, मोनिका निवारे जूनियर एक्टिंग, अजय सलामे जूनियर एक्टिंग,और अन्य लोग को भी मौका दिया जाएगा
आंचलिक लेडी की फिल्म निर्माता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताए गए की फिल्म की कहानी किसी भूखंड जिसकी अपनी संस्कृत ,भाषा ,लोग जीवन, इतिहास और दलित आदिवासियों की जीवन में प्रकाश डालना देश के लिए अमर शहीदों अमर शहीद एवं संविधान पर आधारित है क्योंकि हमारे पुरातत्व की कुछ चीज लुप्त हो रही है उन्हें चिन्हित कर समाज के सामने लाया जा रहा है,
वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म आंचलिक लेडी – बैतुल जिले के कलाकारों के साथ हुई फिल्म निर्माता की मुलाकात
आंचलिक लेडी फिल्म में कार्य करने कलाकारों के साथ किया गया एग्रीमेट