छिंदवाड़ा/चौरई :- अपनी बेटी से गांव के एक युवक को बातचीत करने से रोकना एक पिता को भारी पड़ गया, जिससे गुस्साए युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। घटना चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम बरेलीपार की है, जहां पुलिस ने 10 घंटों के भीतर जांच उपरांत मामले का खुलासा करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग किया गया हथियार भी जब्त कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चौरई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरेलीपार में दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को मृतक
Read more – कांग्रेस के गढ़ को भेदने के लिए भाजपा संगठन ने रचा ‘चक्रव्यूह’
पंजीलाल उईके अपने खेत में गहानी करके रखी मक्का फसल की रखवाली करने रात्रि में खाना खाकर खेत में जाकर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डंडे से मारपीट की गई। जिसमे पंजीलाल उइके को गंभीर चोटें आई। घायल को परिजनों द्वारा इलाज हेतु सीएचसी चौरई लाया गया, रेफर होने के बाद जिला अस्पताल छिंदवाड़ा से जाया गया, जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मृत्यु हो गई ।
गंभीर अपराध घटित होने की सूचना मिलते ही छिंदवाडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन में टीम गठित की ग सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर कार्य करने हेतू निर्देशित किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अवधेश पुलिस अधीक्षक प्रताप सिंह तथा एसडीओपी चौरई नेतृत्व आवश्यक निर्देश दिए गए। जांच के दौरान पुलिस को घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए दिखे युवक कमल भलावी उर्फ शिब्बू पिता रामकृष्ण उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बलेरीपार से सख्ती से पूछताछे करने पर उसके द्वारा अपना अपराध कबूल किया गया। आरोपी ने बताया कि वह मृतक पंजीलाल उड़के की बेटी बात करता था। जिस पर मृत द्वारा उसे डांटने और मारपीट की गई, जिससे गुस्साकर उसके द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर पंजीलाल की हत्या कर दी गई। इस प्रकरण में निरीक्षक प्रभारी बिभेन्दु व्यंकट टांडिया, उनि रामकुमार ठाकुर, लखनलाल अहिरवार, लतर मेश्राम, असगर अली, केके बघेल, शैलेष और ठाकुर, पूनम सनोडिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Read more – आंगन से लेकर नुक्कड़ चौपाल तक चौरई विधानसभा में प्रियानाथ ने संपर्क साधा।