सागर। बण्डा के उपस्वास्थ्य केंद्र जगथर में पदस्थ एएनएम ऊषा रैकवार के सेवानिवृत्त होने पर सेक्टर हनोता पटकुई ग्राम में शनिवार को ग्रामीणों,परिवारजनों और सेक्टर के सह कर्मचारियों ने मिलकर रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन किया।
समारोह में सभी ने ऊषा रैकवार के 37 वर्षों की सेवा को सराहा और उनके योगदान की जमकर प्रशंसा की। ऊषा रैकवार ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विदाई समारोह में बुंदेली परंपरा के अनुसार भोजन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों और ग्राम के गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। ऊषा रैकवार ने भावुक होकर सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी बीएमओ बण्डा डॉ.लकी जैन,सेक्टर सुपरवाइजर डालचंद्र कोरी, रामसेवक चौधरी, सुरेश अहिरवार, माधव सिंह, जयप्रताप सिंह,तखत राम रजक, तारा शर्मा, कुसुम अहिरवार, हेमलता पिपल, जनक नंदिनी , मीना ठाकुर,दीपमणी कुशवाहा, एकता अहिरवार,विमला विश्वकर्मा,सुनील जैन और आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी सहित परिवारजन , ग्रामीण जन और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।