June 23, 2025 |

BREAKING NEWS

लाइफ टाइम ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूट बोरदेही का परीक्षा परिणाम बहुत बेहतर रहा। लगातार दो वर्षों से कोचिंग सेंटर के संचालक दीपक पंडोले जी ने बताया कि वे एक इंजिनियर है फिर भी उन्होंने सरकारी नौकरी से बेहतर बच्चों को कोचिंग पढ़ाना उचित समझा ।

बैतुल जिले के आमला विकासखण्ड के छोटे से गाँव मे अपना स्थान चुना जो रेल्वे स्टेशन बोरदेही के पास हैं । इस वर्ष का परिणाम घोषित हुआ । हिन्दी मीडियम मे कक्षा 8 वी में 90.5 % वेद साहू , अंग्रेजी मीडियम मे कक्षा 8 वी में महिमा साहू 89.83%

पूर्वी शिवहरे 85% , कक्षा 10 वी हिन्दी मीडियम 83.6% विश्वजीत गढेवाल , 82.6% निशा यदुवंशी ।

लाइफ टाइम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर दीपक पंडोले एक इंजिनियर हैं 2019 में इंजिनियरिंग की पढाई पूरी की और उसके बाद एम पी पी एस सी परीक्षा की तैयारी के बाद पंडोले सर ने कम्पनी में नौकरी की लेकिन नौकरी में मन न लगने के कारण नौकरी को छोड़ दिया और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए दीपक पंडोले सर ने अपने गाँव बोरदेही में कोचिंग सेंटर चालू किया बच्चों के अच्छे परिणाम के लिए कोचिंग सेंटर का परिणाम पिछले दो सालों से टॉप पर चल रहा हैं। बच्चों ने भी बताया कि सर जी बहुत ही बेहतर तरीके से पढ़ाते हैं।

 

वेद साहू महिमा साहू

90.5% 89.83%

हिंदी मीडियम अंग्रेजी मीडियम

कक्षा – 8 वी कक्षा – 8 वी

 

 

कशक साहू

87%

अंग्रेजी मीडियम

कक्षा – 8 वी

 

 

विश्वजीत गढेवाल निशा यदुवंशी

83.6% 82.6%

हिंदी मीडियम हिंदी मीडियम

कक्षा – 10 वी कक्षा – 10 वी

Share.

MP न्यूज सेटेलाइट हिंदी न्यूज चैनल

Leave A Reply