
मेक इन इंडिया(Make In India) अब पूरी दुनिया में छाने लगा है और हर क्षेत्र में दुनियाभर की कंपनियां अब भारत में निवेश कर रही हैं।जिन उपकरणों का भारत कभी आयात करता था आज उन उपकरणों को भारत पूरी दुनिया में निर्यात कर रहा है।फिर चाहे मोबाइल फ़ोन हों या ऑटोमोबाइल भारत का निर्यात(export) हर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है और इसका कारण है बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियों का भारत में निवेश और भारत में मैनुफैक्चरिंग।भारत को नया ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब(global manufacturing hub) ऐसे ही नही कहा जा रहा इसका कारण है अमेरिका से लेकर जर्मनी तक और फ्रांस से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक की दिग्गज कपंनियों का भारत में निवेश और भारत में अपने उपकरणों की मैन्यूफैक्चरिंग।अब Elon Musk की स्पेस कंपनी SpaceX भी भारत में सैटेलाइट्स के उपकरणों की मैन्यूफैक्चरिंग करेगी।
एलन मस्क की सभी कंपनियों का भारत में निवेश
Elon Musk ऐसे ही नही दुनिया के सबसे अमीर शख्शियतों में से एक है इसके पीछे उनकी तीन दिग्गज कंपनियां टेस्ला(Tesla),स्टारलिंक(Starlink) और स्पेसएक्स(SpaceX) है।ये तीनों कंपनियां अपने अपने क्षेत्रों में विश्वभर में प्रसिद्ध है और अरबों का सालाना टर्नओवर है इनका।अब ऐसी दिग्गज कंपनियां जिस भी देश में जाएंगी और मैन्युफैक्चरिंग करेंगी तो उस देश की मैन्यूफैक्चरिंग में जबरदस्त उछाल आएगा और रोजगार भी बढ़ेगा।आपको बता दें कि टेस्ला एयर स्टारलिंक तो पहले से ही भारत में निवेश करने का ऐलान कर चुकीं है लेकिन अब दुनिया की सबसे सफल निजी स्पेस कंपनी स्पेसएक्स भी भारत में निवेश और मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना बना रही है।ऐसा होते ही एलन मस्क की तीनों दिग्गज कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने लगेंगी।
SpaceX भारत की लोकल कंपनियों के साथ मिलकर बनाएगी सैटेलाइट उपकरण
स्पेसएक्स भारत की लोकल कंपनियों के साथ मिलकर सैटेलाइट के उपकरण साथ साथ एंटीना सिस्टम्स,यूजर टर्मिनल डिवाइस आदि की भी मैन्यूफैक्चरिंग करेगी।कंपनी स्टारलिंक के लिए उपयोग होने वाले उपकरणों को भी भारत में मैन्युफैक्चर करेगी।
यह भी पढ़ें
दुबई ने बनाया दुनिया का सबसे गहरा स्वीमिंग पूल,डीप डाइव दुबई का गिनीज़ बुक में नाम दर्ज