उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन में बैठकर महाकाल लोक के दर्शन हो सकेंगे। इस परियोजना पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस सम्बन्ध में एक निजी कंपनी को सर्वे का काम सौंपा है, जो रिपोर्ट बनाकर मंदिर समिति को प्रस्तुत करेगी।
फिलहाल त्रिवेणी संग्रहालय से महालोक परिसर में रूद्रसागर किनारे यह ट्रेन चलाने की योजना है। महाशिवरात्रि के बाद ही परियोजना पर काम शुरू हो सकता हैं।