सागर/ एकता समिति ने समाजसेवी रिटा. इंजीनियर फूलचंद चौरसिया की पूजनीय माता बृजरानी चौरसिया 110 वर्ष की उम्र का उनके निवास पुरबियाऊ टोरी जाकर शाल श्रीफल पुष्प हार मिष्ठान तिलक लगाकर सम्मान किया
इस अवसर पर समिति संरक्षक प्रदीप समैया ने मां की महिमा का गुणगान कर मां का हृदय बड़ा विशाल होता है और एक छोटी सी कहानी के माध्यम से यह संदेश दिया कि मां बच्चों की जान होती है
अध्यक्ष सुधीर जैन ने कहा कि मां ईश्वर के तुल्य होती है
राजेंद्र सोनी मामा ने गीत सुनाया हमने कभी उसको नहीं देखा हे मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत से अलग क्या होगी
इस अवसर पर उनकी पुत्रवधू रोशनी चौरसिया का भी समिति ने अभिनंदन किया क्योंकि कर्मठ कर्मठ लगन के साथ पूजनीय दादी की सेवा कर रही है वाकई में वर्तमान समय में ऐसी सेवा,विरले परिवारों में देखने को मिलती है
इस अवसर पर रमेश राजपूत चंपक भाई जैन प्रमोद चौरसिया
सुनील, पप्पू चौरसिया शिवानी चौरसिया बंटी चौरसिया एवं परिवारजन् उपस्थित थे
आभार व्यक्त किया फूलचंद चौरसिया ने माना।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}