सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के महिला समाज द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई. महिला समाज ने मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमे ईको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति निर्माण करना सिखाया गया.यह कार्यशाला रविवार को महिला समाज भवन में आयोजित किया गया. मूर्ति निर्माण का प्रशिक्षण श्री अजय जॉन ने द्वारा दिया गया. कार्यशाला में 20 से अधिक महिलाओं एवं विद्यार्थियों ने मूर्ति निर्माण में भाग लिया. महिला समाज की अध्यक्षा ओमीका सिंह ने कहा कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि गणेशोत्सव में बनी मूर्तियां ईको फ्रेंडली नही होती हैं. यदि आप ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बाजार से लेना चाहें तो आसानी से उपलब्ध नहीं होती. पूजन के पश्चात इन मूर्तियों का विसर्जन अपने घर के गमलों में किया जा सकता है. इस कार्यशाला में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयास किया ताकि अगली पीढ़ी में भी जागरूकता बढ़े. कार्यशाला में श्रीमती अनुराधा उपाध्याय, श्रीमती कल्पना शर्मा और श्रीमती अंजली भागवत ने विशेष भूमिका निभाई.
BREAKING NEWS
विषय:- नेशनल लोक अदालतजबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ नवनिर्वाचित सांसदों की हुई पहली ही बैठक में सागरआगामी त्यौहारों अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर सागर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार।सागर बड़ा बाजार की सराफा काली कमेटी में सूरज सोनी अध्यक्ष बनेखाद्य मंत्री श्री राजपूत ने वेयर-हाउसिंग और सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
Contact us
Download App
Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.