डॉ वंदना गुप्ता “वी क्लब शिरोमणि सम्मान “से सम्मानित
सागर/ द एसोसिएशन आफ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट 323 जी 2 के सागर में आयोजित प्रांतीय सम्मान समारोह "सेवोत्थान " में मल्टिपल डिस्ट्रिक्ट चीफ सेक्रेटरी एवं डिस्ट्रिक्ट 323 G2 की प्रांत संस्थापक वी डॉक्टर वंदना गुप्ता को "वी क्लब शिरोमणि" सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सत्र 2023- 24 में छत्तीसगढ़ प्रदेश में 26 क्लबो के साथ एक नये प्रांत 323 G3 की स्थापना के लिए दिया गया।साथ ही डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी संपादन, महिला सशक्तिकरण,विभिन्र क्षेत्रों में अनवरत समाज सेवा एवं नये क्लबो की डिस्ट्रिक्ट में स्थापना के लिए भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मल्टिपल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी शशि बंसल जी एवं डिस्ट्रिक्ट 323 जी2 की प्रेसिडेंट वी नम्रता फुसकेले जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।इस अवसर पर अनेकों वी क्लब सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।