सागर/ द एसोसिएशन आफ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया का बहुप्रांतीय पद स्थापना समारोह सत्र 2024- 25 के लिए नासिक, महाराष्ट्र में जुलाई में संपन्न हुआ। जहां डॉ वंदना गुप्ता को “एसोसिएशन सर्वोच्च सम्मान” से सम्मानित किया गया । उन्हें यह सम्मान पूर्ण समर्पण के साथ संगठन को एक नई ऊँचाई प्रदान करने के लिए दिया गया। डॉ. वंदना गुप्ता ने सत्र 2023-24 मे 28 क्लबों के 560 सदस्यों के साथ एक नये प्रांत 323जी3 की स्थापना की थी जो एसोसिएशन के लिए अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह सम्मान चीफ फाउंडर वी कंवल रेखी जी मुंबई तथा चीफ लीगल एंड फाइनेंशियल एडवाइजर एडवोकेट वी रक्षा मेहता जी नाडियाड ने डॉ वंदना गुप्ता को प्रदान किया साथ ही इस अवसर पर सत्र 2024- 25 की बहु प्रांतीय अध्यक्ष वी रजनी शेट्टी जी मुंबई ने डॉ वंदना को इस उपलब्धि एवं महिला सशक्तिकरण के लिए उनके प्रयास व समर्पण को सर्वोत्कृष्ट, अनुपम एवं अनुकरणीय उदाहरण बताया और उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।
BREAKING NEWS
नहीं रहे रतन टाटा, 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में देश!कलेक्टर, एसपी पहुंचे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज दुर्घटना में घायल आशा कार्यकर्ताओं की ली स्वास्थ्य की जानकारीराम सरोज पैलेस में चल रहे गरबा में भगवान के विभिन्न रूपों के परिधान में प्रतिभागियों ने किया गरबा अतिथि हुए रोमांचितकलेक्टर ने शिक्षक बनकर बच्चों को कराई पढ़ाईदेवी मां की आराधना के साथ रामसरोज पैलेस में आयोजित गरबा में पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा जागरूकता की कार्यशाला आयोजित “गुड़ टच और बेड टच पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा व्याख्यान
Contact us
Download App
Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.