सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग एवं डॉ.अम्बेडकर चेयर द्वारा डॉ.अंबेडकर मेमोरियल लेक्चर का पत्रकारिता विभाग के संगोष्ठी कक्ष में आयोजन किया गया। जो डॉ. बी.आर. अंबेडकर सामाजिक न्याय और पत्रकारिता विषय में आयोजित की गई।
डॉ. बी.आर अंबेडकर मेमोरियल लेक्चर को संबोधित करते हुए प्रोढ़ शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज में बढ़ती दूरियों को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को उठाने एवं गरीब कल्याण के लिए विशेष कार्य किया। जिससे कि एक आम व्यक्ति भी शिक्षा के महत्व को समझ सकें। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से हर व्यक्ति को सामाजिक न्याय मिल सकें इसके लिए कार्य किया। मेमोरियल लेक्चर को संबोधित करते हुए डॉ. देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से समाज सुधार और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने 29 वर्ष की आयु में लेखन के माध्यम से समाज में शिक्षा और सामाजिक न्याय दिलाने हेतु कार्य किया। डॉ. अंबेडकर को अपने विचार जनता तक पहुंचाने के लिए कई पत्रिका निकालनी पड़ी जिसमें मूकनायक 1920, बहिष्कृत भारत 1924, संमता 1928 आदि प्रमुख है। डॉ. अंबेडकर ने संपादन लेखन और सलाहकार के तौर पर भी कार्य करने के साथ इन प्रकाशनों का मार्गदर्शन भी किया। डॉ. अम्बेडकर लेखन एवं संपादन के माध्यम से शिक्षा एवं सामाजिक न्याय सामाजिक समरसता आदि के महत्व को आम जनता तक पहुंचाना चाहते थे। आज भी हम देखते हैं कि सामाजिक न्याय के लिए पत्रकारिता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डॉ अंबेडकर मेमोरियल लेक्चर को संबोधित करते हुए पत्रकारिता विभाग के डॉ. अलीम अहमद खान ने कहा कि अगर आदमी की सोच सामाजिक हो जाए तो वह गांधी, अंबेडकर और डॉक्टर गौर बन सकता है जो अपने लिए जीते है उसे बहुत कम लोग याद करते हैं परंतु जो समाज के लिए जीते है उनको पूरा समाज याद करता है। भारत में ज्ञान और योग्यता से व्यक्ति महान बनता है इसलिए हम सबको महापुरुषों के बारे में पढ़ना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी छात्रा अनुष्का तिवारी ने एवं आभार प्रदर्शन सलोनी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
BREAKING NEWS
विषय:- नेशनल लोक अदालतजबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ नवनिर्वाचित सांसदों की हुई पहली ही बैठक में सागरआगामी त्यौहारों अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर सागर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार।सागर बड़ा बाजार की सराफा काली कमेटी में सूरज सोनी अध्यक्ष बनेखाद्य मंत्री श्री राजपूत ने वेयर-हाउसिंग और सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
Contact us
Download App
Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.