सागर! भारतीय जनता पार्टी
(सागर ग्रामीण) की जिला स्तर बैठक शुक्रवार को धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में मुख्य अतिथि अभिषेक भार्गव रहे अध्यक्षता रानी कुशवाहा ने की!
बैठक में मण्डल अध्यक्ष व आपेक्षित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) रानी कुशवाहा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सतत चलने वाली पार्टी है संगठनात्मक कार्य हो या रचनात्मक कार्य कोई न कोई गतिविधि सदैव जारी रहती है जिस पर शीर्ष नेतृत्व की नजर हमेशा रहती है इसलिए हम सभी को यह यह तय करना है कि कार्यक्रम छोटा हो या बड़ा सभी कार्यक्रम प्रभावी रूप से सामूहिकता व सामंजस्य के साथ समयावधि में संपन्न हों संगठनात्मक रूप से हमारा जिला नया है इसलिए मैं सभी पदाधिकारियों से नियमित रूप से अपने कार्यक्षेत्र में प्रवास करने का आग्रह करती हूं में स्वयं जिले के प्रत्येक बूथ पर पहुचने का भी प्रयास करूंगी यह हमारी प्रथम बैठक है और प्रथम बैठक मैं शत प्रतिशत उपस्थिति सभी साथियों का उत्साह और ऊर्जा प्रदर्शित कर रही रही है
मुख्य अतिथि अभिषेक भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा की
बैठक हमारी कार्य पद्धति का हिस्सा है जिसमें हम आगामी कार्यक्रम की तैयारियां और पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हैं प्रत्येक बैठक में हुए मंथन से हमें सफ़लता का अमृत प्राप्त होता इसलिए जब संगठनात्मक बैठक हो हमें शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास करना है जो हमारी सफ़लता का आधार बनेगी!
समर्पण दिवस् के अंतर्गत पार्टी द्वारा आजीवन सहयोग निधि का संग्रह किया जा रहा जिसकी प्रगति संतुष्टि पूर्ण परंतु हम सभी को यह तय करना है की जल्द जल्द हम इस कार्यक्रम को पूर्ण करें लेकिन यह भी याद रहे हैं कि कोई भी कार्यकर्ता या हमारे वरिष्ठ जन छूट ना जाएँ साथ ही अभिषेक भार्गव ने आगामी मान.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की!
आजीवन सहयोग निधि संग्रह एवं प्रगति जानकारी कार्यक्रम प्रभारी शैलेंद्र सिंह पटौआ सह प्रभारी संजय दुबे ने दी
कार्यक्रम को जिला कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे ने भी संबोधित किया
बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने किया एवं आभार जिला ने व्यक्त किया
बैठक में जिला महामंत्री मोनू चौहान जिला उपाध्यक्ष अनिल धिमोले उपस्थित हुए।
