सागर / सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया I जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मतदान करने की शपथ दिलाई गई एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के दौरान दिव्यागजनों द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए नारे लगवाये गये।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग एवं समस्त स्टाफ, कलापथक दल जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र स्टाफ, शासकीय मानसिक स्कूल के छात्र एवं शिक्षक और स्वयं सेवी संस्था दा सन फाउण्डेशन मकरोनिया, अशोका फाउण्डेशन समिति एवं ओडीआईसी टीआई के हितग्राही एवं स्टाफ उपस्थित रहे।