सागर/ सागर के थाना राहतगढ़ क्षेत्र के रविदास मंदिर के पास एक पाँच साल की बालिका मिली है, जो अपने घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 02-10-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक ज्ञान चन्द्र पायलेट विक्रांत सिंह ने मौके पर पहुँचकर बालिका को अपने संरक्षण में लेकर बालिका से पूछताछ की, बालिका द्वारा बताया गया कि मेरे पिता जी की चाय की दुकान है, इस आधार पर डायल 100 स्टाफ ने क्षेत्र में बालिका के परिजन का पता लगाया। परिजन की जानकारी मिलने पर सत्यापन उपरांत बालिका राधिका पाटिल को पिता विनेश पाटिल के सुपुर्द किया गया। बालिका को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका खेलते- खेलते घर से निकलकर रास्ता भटक गयी थी ।
