निगम आयुक्त ने प्रातः राजघाट बांध का निरीक्षण किया-वर्षा ऋतु को देखते हुए जल शुद्धिकरण का कार्य पूरी सावधानी के साथ किया जाए
सागर/ शहर की जीवनदायनी राजघाट बाध में विगत दिनों से हो रही वर्षा के कारण पानी आ जाने के कारण अब बाध मे फिर लहरे उठने लगी हैं मानो संकेत दे रही है कि पूरे वर्ष शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राजघाट बांध में पानी आ चुका है, जिसका निरीक्षण करने आज गुरुवार को सुबह नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री पहुंचे और उन्होंने इंटकवेल से बांध में पानी के भराव को देखा और उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली, उन्होंने रा वॉटर में जल शुद्धीकरण कार्य से संबंधित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु को देखते पूरी सावधानी के साथ पानी का ट्रीटमेंट किया जाए और निर्धारित मापदंड अनुसार क्लोरीन, ऐलम और चूना का प्रयोग किया जाये, सप्लाई होने वाले पेयजल का निरंतर परीक्षण करने के साथ ही अन्य जरूरी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रखे जाने की निर्देश दिए हैं। जहां-जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं वहां बेरीकेटिंग की जाए--निगमायुक्त ने राजघाट चौराहे पर निर्माण एजेंसी द्वारा खोदी गई रोड का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां-जहां निर्माण कार्य हेतु सड़क या पुलिया बनाई जा रही है या सड़क किनारे जहां भी ऐसा कोई स्थान हो जहां किसी दुर्घटना होने की संभावना हो तो उस स्थान पर बेरिकेट्स या लाल फीता बांधा जाए ताकि नागरिक या वाहन चालक उस स्थान से दूरी बनाकर निकले। न्यू बस स्टैंड क्रमांक एक पर सुविधाओं के विस्तार हेतु किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए-- निगमायुक्त ने न्यू आरटीओ कार्यालय के पास न्यू बस स्टैंड क्रमांक 1 पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित इंजीनियर को निर्देशित किया कि स्टैंड पर सुविधाओं के विस्तार हेतु जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनको गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाए। सागर झील की जलकुंभी निकालने के लिए पोकलेन मशीन उतारी-- निगमायुक्त ने सागर झील में शेष बची जलकुंभी को निकालने के लिए पोकलेन मशीन का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए जिससे तालाब में जगह - जगह अथवा किनारों की जलकुंभी को नाव के द्वारा धकेलकर किनारे पर लाया जाए और किनारे से पोकलेन मशीन के द्वारा जलकुंभी को तालाब के बाहर निकालकर सफाई की जाए। निगम स्टेडियम के सामने नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने निगम स्टेडियम के सामने क्रॉस नाली की सफाई का निरीक्षण किया,जहां नाले के अंदर फंसे कचरे मलवे को निकालने नाले की सफाई कर उसमें बीच-बीच में होल करके जाली लगाई जाना है ताकि उसकी सफाई होती रहे।