मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के इलाज में लापरवाही कर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है – राजकुमार पचौरी
सागर / बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते नव प्रसूता महिलाओं और नवजात शिशुओं की लगातार हो रही अकाल मौतों, जिला चिकित्सालय के मेडिकल कॉलेज में मर्जर तथा राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने के मामलों को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ संभागीय कमिश्नर वीरेंद्र रावत से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में कमिश्नर से मुलाकात कर कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के इलाज में लापरवाही कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी में इलाज में लापरवाही के चलते बिगत दिनों में अनेक प्रसूता व नवजात शिशुओं की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यहां के डॉक्टरों द्वारा मृतकों के परिवार को शव देने के बजाए वेंटीलेटर पर रखना एवं इससे उपजे विवाद में मेडिकल कॉलेज स्टाफ़ द्वारा पीड़ित परिवारजनों के साथ मारपीट किए जाना दुर्भाग्य पूर्ण हैँ। अपने आरोपों में उन्होंने आगे कहा कि यहां के चिकित्सक अपने-अपने निजी व्यवसाय में लगे हुए हैं जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को निजी संस्थानों में जाने की सलाह देते हैं। इस प्रकार का बर्ताव कानूनी तौर पर भी गलत है। अतः इनकी प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करना चाहिए ताकि उनका ध्यान मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों पर रहे।
पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे ने कमिश्नर वीरेंद्र रावत से चर्चा में नगर निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए नया बांध बनाने की योजना पर आपत्ति उठाते हुए कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा स्वीकृत 135 करोड़ की राशि से राजघाट बांध की ऊचाई बढ़ाए व हाइड्रोलिक गेट लगाएवजाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि अगले 50 सालों तक शहर में जल आपूर्ति के लिए नया बांध बनाने की कोई आवश्यकता वर्तमान में नहीं है। नगर निगम द्वारा सिर्फ भ्रष्टाचार के रास्ते खोलने के लिए इस तरह की योजना लाई गई है जिसका लाभ भी जनता को 10 से 20 वर्षों बाद मिल सकेगा तब तक शहर की जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरसती रहेगी।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए। उसे सागर शहर में अन्यत्र स्थान पर नया बनाना चाहिए।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा में लापरवाही गंभीर अपराध है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में व्याप्त लापरवाही, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते आम नागरिकों और मरीजों को हो रही परेशानियों तथा वाहनों की चोरी की घटनाओं पर भी तीखा आक्रोश जताया। उन्होंने मरीजों की अकाल मौतों तथा कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के दिन पीएस ठाकुर, बीएमसी अस्पताल अधीक्षक तथा प्रसूति विभाग अध्यक्ष डॉ शीला जैन के पति डॉ राजेश जैन को इस तरह की भ्रष्टाचार के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और इन्हें यहां से हटाकर उच्च स्तरीय जांच एवं कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन देने बालो में जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस राजकुमार पचौरी के साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व जिला शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी, सुरेंद्र सुहाने, डॉ संदीप सबलोक, जितेंद्र रोहन, देवेंद्र तोमर, प्रवक्ता गण आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, रमाकांत यादव, मुकुल पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, महेश जाटव, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, चैतन्य पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, सुरेंद्र चौबे, अखिलेश मोनी केशरवानी, लीलाधर सूर्यवंशी, पार्षद शिवशंकर यादव, रोशनी वसीम खान, भैयन पटेल, रिंकू केसरवानी, रवि सोनी, चमन अंसारी, शैलेंद्र तोमर कल्लू पटेल, वसीम खान, जय रैकवार, पवन जाटव, जाहिद ठेकेदार, सुरेश पंजवानी, महेश अहिरवार, आदित्य चौधरी, अशोक कुशवाहा, तोता यादव, शाहरुख खान, पवन जाटव, रितेश रोहित, अमर मांडले, संजय मोंटू यादव, धर्मेंद्र चौधरी, लल्ला यादव, शाहरुख खान, अजय अहिरवार, अशोक पटेल, अमित तिवारी, हरिश्चंद्र सोनवार, श्री दास रैकवार, पवन जाटव आदि शामिल थे।