⚫खदान परिसर के बाहर मुख्य सड़क मार्ग पर खड़े ट्रक दे रहे है दुर्घटना को आमंत्रण।
⚫गौरतलब है कि भूमिगत शारदा कोयला खदान मे कोयले का परिवहन करते ट्रक व डंपर की आवाजाही से मुख्य सड़क मार्ग पर धूल कोल डस्ट का गुबार उड़ता रहता है जिसकी वजह से इस सड़क मार्ग से आवागमन करते वाहन व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं खदान परिसर से बाहर मुख्य सड़क मार्ग के किनारे खड़े रहते ट्रक भी कहीं ना कहीं दुर्घटना को आमंत्रण देते नजर आ रहे है, खान प्रबंधक को इस दिशा में प्रयास कर ट्रक को खदान परिसर में खड़ा करवाने एवं उड़ती धूल डस्ट को लेकर पानी का छिड़काव किए जाने की मांग नागरिकों व राहगीरों के द्वारा की गई है