एमपी न्यूज लाइव -: मुख्यमंत्री ने शाजापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। बुधवार शाम करीब 5.30 बजे हेलीकॉप्टर से सीएम शिवराजसिंह चौहान शाजापुर पहुंचे। यहां रोड शो के दौरान सबसे पहले उन्होने मां राजराजेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद शाजापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरूण भीमावद के लिए रोड शो किया। रोड़ शो में शिवराज खुले वाहन में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे। इस दौरान सीएम ने आमजन से कहा कि प्रदेश में चुनाव हैं, ऐसे में झूठे वादे करने और योजनाओं को बंद करने वालों पर भरौसा करने की बजाय सोच समझकर अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए भाजपा को वोट देना। उन्होने कहा कि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकासशील प्रदेश बना दिया है। कई लोग आपके पास झूठे वादे लेकर आएंगे, लेकिन उनके बहकावे में नही आना है और आगामी 17 नवंबर को कमल के फूल का बटन दबाकर भीमावद को विजयी बनाना है।
सीएम के आगमन पर जगह-जगह मंच लगाकर उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत-सत्कार किया गया। सीएम ने बस स्टैंड, नई सडक़, बड़ा चौक, छोटा चौक, सोमवारिया बाजार, मगरिया चौराहा, कुम्हारवाड़ा घाटी, महूपुरा, धोबी चौराहा पर रोड शो कर आमजन से आशीर्वाद लिया। धोबी चौराहा पर नुक्कड़ सभा के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने अच्छी सरकार चलाई है, इसलिए सभी लोग कांग्रेस के झूठ और छलावे में न आएं और भाजपा को सहयोग करें। उन्होने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सवा साल के लिए आई तो विवाह योजना, साइकिल योजना, लाड़ली लक्ष्मी के पैसे सहित सभी योजनाएं बंद कर दी गईं। बच्चों के लैपटाप छीन लिए गए और संबल योजना बंद कर दी थी। जनता छलावा करने वालों को जान चुकी है और जल्द ही उन्हे सबक सिखाने वाली है। शो के दौरान बड़ी संख्या में आमजन एवं भाजपाई मौजूद थे।
सीएम ने कहा कांग्रेस ने पिछली बार 900 से ज्यादा घोषणा की थी लेकिन 200 भी पूरी नहीं की ! सीएम शिवराज ने मीडिया के सवाल पर कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा पिछली बार 900 से ज्यादा घोषणा की थी लेकिन 200 भी पूरी नहीं की। कांग्रेस भाजपा की योजनाओं को बंद कर रही है। लाड़ली बहनों के खाते में राशि डालने का भी कांग्रेस विरोध कर रही है।
यह भी पढ़ें।