सागर / आप सभी बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें आपको सभी संसाधन मैं उपलब्ध कराऊंगा ।उक्त विचार नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने शासकीय हाई स्कूल मेनपानी में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये।
इस अवसर पर सरपंच श्री देवेंद्र अहिरवार, श्री ऑफिसर सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक श्री प्रदीप लारिया ने समस्त स्कूल के बच्चों से कहा कि आप पूरी लगन, ईमानदारी के साथ पढ़ाई करें आपकी जो भी आवश्यकता है होगी मैं उसे पूरी करूंगा। उन्होंने कहा कि आपके विद्यालय में शीघ्र ही बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी एवं मंच पर टीन शेड भी बनाया जाएगा। इसी के साथ पेयजल की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपके विद्यालय के लिए अतिरिक्त कक्ष भी बनाया जाएगा ।
विधायक श्री लारिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है और विशेष तौर पर छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है आप केवल पढ़ाई करें और आगे बढ़े।
विधायक श्री लारिया ने विद्यालय परिसर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश एसडीएम श्रीमती अदिति यादव को दिए एवं कहा कि सात दिवस के अंदर संपूर्ण अतिक्रमण को हटाकर सूचना प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने कहा कि शासन के द्वारा साइकिल, पुस्तक, गणवेश, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी दी जा रही है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय वर्मा, पूर्व प्राचार्य श्री एम डी त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के पूर्व में प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मनोज नेमा, श्री राजेश दुबे, श्री शिवाकांत अहिरवार, श्रीमती शैलजा चौहान, मनोज तिवारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शाही एजाज ने किया जबकि आभार श्रीमती अर्चना लता कुर्मी ने माना।
