सागर। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि बहुत जल्द बुंदेलखण्ड का चिर-परिचित बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बीना प्रवास के दौरान हुई चर्चा में उन्होंने आश्वास्त किया है कि कभी बुंदेलखण्ड क्षेत्र में गृह उद्योग के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग के पुर्नजीवन का पूरा प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ अनौपचारिक चर्चा के दौरान विधायकगण गोपाल भार्गव, शैलेन्द्र जैन, निर्मला सप्रे, प्रदीप लारिया एवं गौरव सिरोठिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ड्रॉ मोहन यादव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बुंदेलखण्ड का सबसे पुराना कुटीर एवं गृह उद्योग बीड़ी और अगरबत्ती होता था। इससे यहाँ के हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बीड़ी उद्योग, अगरबत्ती उद्योग एवं इसी प्रकार के अन्य उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएँ जानने के लिए कलेक्टर और संभागायुक्त को निर्देशित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों को पुर्नजीवित करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे मैं हमेशा सहयोग के तैयार रहूँगा।
बुंदेलखण्ड के लगभग लुप्त हो चुके बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग को पुर्नजीवित करने के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आश्वासन पर आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि 27 सितम्बर को सागर में होने जा रहे इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के पहले सागर जिले के सबसे पुराने इस धंधे की तरफ ध्यान देना मुख्यमंत्री की सहृदयता का परिचायक है।उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से जहाँ एक तरफ बुंदेलखण्ड के मजदूरों को व्यापक स्तर पर रोजगार प्राप्त होगा तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में मजदूरी के लिये होने वाला पलायन भी रुक सकेगा। मंत्री राजपूत ने बताया कि जल्द ही बीड़ी उद्योग, अगरबत्ती उद्योग और लकड़ी के व्यापार से जुड़े लोगों की एक बैठक कर सागर कलेक्टर उनकी समस्याओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही जल्द एक प्रतिनिधिमंडल इस संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करेगा।
BREAKING NEWS
हनुमान प्रकटोत्सव आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई जिसमें सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति के अध्यक्ष चुने गए अभिषेक पुरोहितश्री केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा होली मिलन समारोह हुआ।मधेपुरा: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटीराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री भवन के सामने अंग्रेजो के काले कानूनों की जलेगी होलीउपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल कल 1 मार्च सागर प्रवास पर
Contact us
Download App

Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.