छिंदवाड़ा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया तथा मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. जीबी रामटेके द्वारा गुरुवार को जिला चिकित्सालय के गायनि वार्ड,आईसीयू एवं वार्डो की सभी ओपीडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिन वार्डो में कमियां पाई गई, उनमें सुधारात्मक कार्यवाही करने के लिए चर्चा की गई।
जिला अस्पताल में नियमित साफ- सफाई रखने, मरीज के परिजनों के द्वारा गंदगी फैलाने एवं थूकने पर सतत् निगरानी करने तथा लोगों द्वारा पान-गुटखा खाकर थूका जाने या गंदगी फैलाने पर उनसे जुर्माना वसूल किए जाने के लिए चर्चा की गई। डॉ. एमके सोनिया सिविल सर्जन से मायनर ओटी के पास मुस्कान कार्यक्रम प्रारंभ करने, एनसीडी को ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट करने, डायलिसिस मशीन का प्रपोजल राज्य शासन को भेजने, ग्राउंड में चेकर लगवाने इत्यादि विषय पर चर्चा की गई। जिला अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था के लिए अनुबंधित एजेंसी को निर्धारित रेट लिस्ट मुख्य मार्ग एवं स्थान पर चस्पा करने तथा दो पहिया चार पहिया वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही अस्पताल के चिकित्सीय स्टॉफ हेतु पृथक वाहन पार्किंग एवं मरीज के परिजन के वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान डॉ. एमके सोनिया सिविल सर्जन, डॉ. संजय राय आरएमओ, इंचार्ज गायनिक वार्ड, आईसीयू वार्ड तथा वार्ड के अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।
Read more – आज नामांकन दाखिल करेंगे जननायक कमलनाथ श्याम टॉकीज से प्रारम्भ होगी विशाल नामांकन रैली