एमपी न्यूज छिंदवाड़ा – ग्राम बाका नागनपुर तहसील चौरई मे झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर भोले-भाले ग्रामीणों के बड़े-बड़े रोगों का इलाज कर चिकित्सा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. इनके पास ना तो चिकित्सा से सम्बंधित कोई डिग्री है ना ही क्लिनिक चलाने का अधिकार, फिर भी अंचल में बड़े पैमाने पर फर्जी क्लीनिक, का कारोबार चरम पर है. शिकायत के आधार पर बीते मंगलवार को जिला चिकित्सा अधिकारी के आदेश पे स्वास्थ्य विभाग टीम ने ग्राम बाका नागनपुर मे दुकान में संचालित हो रही अस्पताल नुमा क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई किया गया. जानकारी के अनुसार एस आई मंसूरी नामक व्यक्ति ने ग्राम बाका नागनपुर मे झोलाछाप अवैध रूप से क्लीनिक संचालन करने की शिकायत जिला चिकित्सा अधिकारी को प्राप्त हुई थी. उक्त शिकायत के आधार पर विभाग के अधिकारी डॉ नरेश गोंन्दे व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा दोपहर दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई किया गया. जहां पहुंचते ही संचालक के द्वारा अवैध रूप से संचालित अस्पताल नुमा क्लीनिक को देखकर दंग रह गए. टीम ने पाया कि झोलाछाप डॉ. मंसूरी के पास कोई चिकित्सा से सम्बंधित डिग्री नहीं थी. जब उनके द्वारा डिग्री मांगी गई तो संचालक करता के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई डिग्री या प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया जिसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा पंचनामा बनाकर समस्त दस्तावेज 3 दिन में प्रस्तुत करने का आदेश अलावा क्लीनिक में काफी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां भी रखी हुए थी. साथ ही मरीजों की जांच उपकरण पाये गाये
Read more – योगी आदित्यनाथ – जैसा इतिहास भाजपा ने केंद्र में रचा छिंदवाड़ा उसे दोहराएगा