सागर/ चौरसिया समाज सागर द्वारा 29 दिसम्बर रविवार को श्री चौरसिया धर्मशाला गणेशघाट पुर्वियाऊ सागर पर बैठक आयोजित की गई।
जिसमें आगामी 10 व 11 मई 2025 को श्री मां महलवार मंदिर परिसर काकागंज सागर में अखिल भारतीय चौरसिया सामूहिक विवाह और युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही सर्वसम्मति से निम्न कार्यकारिणी का गठन किया गया:-
अध्यक्ष: श्रीराम पहलवान
महिला संगठन अध्यक्ष: श्रीमती संध्या चौरसिया
नवयुवक संगठन अध्यक्ष: पवन लंबरदार
कार्यवाहक अध्यक्ष:कृष्णकुमार चौरसिया
सचिव:देवेन्द्र चौरसिया
कोषाध्यक्ष:नंदकिशोर बाबू
बैठक में प्रमुख रूप से बसंत बाबा,आशीष, खेमचंद, कड़ोरी,उमाशंकर,रमेश, पचकोड़ी,कमलेश,
रामदास,कैलाश, राजीव,लोकेश,
अमन पार्षद, अरविंद,राजेश ,
श्रीमती कृष्णा,सिम्पल, मंजुश्री,रजनी,रानी,मीना,राजश्री,
आशा
सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
अंत में आभार सहित बैठक समाप्त की गई।