माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, श्री मोहन यादव के द्वारा प्रत्येक जिले में जुआ एवं सट्टा के अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरूध्द कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। जिसके तारतम्य मे पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक महोदय जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल कुशवाहा, उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा रेंज छिन्दवाड़ा श्री सचिन अतुलकर के द्वारा जुए सट्टे मे लिप्त अपराधियों के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई सौरव तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चौरई द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर दिनांक 05.06.2024 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आरोपी मोहित पिता बीरवल युवनाती उम्र 19 साल निवासी चोरगांव को उसके घर में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर, घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी, डाट पेन, नगदी 9040/- रूपये जप्त कर, बारीकी से पूछताछ पर सट्टा पट्टी काटने के बाद दीपक पिता बीरवल युवनाती उम्र 24 साल निवासी चोरगांव को देना बताया। आरोपियो का कृत्य धारा 4 (क) सट्टा एक्ट व 109 भादवि के तहत् पाये जाने पर अप.क्र. 484/2024 पंजीबद्ध कर आरोपियो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपीः- 01. मोहित पिता बीरवल युवनाती उम्र 19 साल निवासी चोरगांव
02. दीपक पिता बीरवल युवनाती उम्र 24 साल निवासी चोरगांव। (की तलाश जारी हैं)
महत्वपूर्ण भूमिका – निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर, सउनि हिरेशी नागेश्वर, प्र.आर.628 दिनेश यादव, प्र.आर.696 गोपाल साहू आर. 687 कन्हैया सनोडिया, आर. 154 राजकिशोर बघेल की सराहनीय भूमिका रही।