एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदल गया है। बीते 24 घंटों के दौरान जबलपुर, छिंदवाडा, नर्मदापुरम, अनूपपुर, मंडला, उमरिया समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम ठंडा होने से ठंड भी बढ़ गई है इससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है ।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। विभाग की मानें तो बादल छंटने के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंडक बढ़ेगी। भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन बादल, बारिश और आंधी चलने के आसार हैं।