बिहार: मधेपुरा चौसा प्रखंड अंतर्गत चंदा में सोमवार को शाम कलकत्ता में हुए डॉ मोमिता देवनाथ की नृशंस हत्या को लेकर चंदा के सभी युवाओं ने कैंडल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च चंदा से निकलकर अपने नजदीकी गांव तक निकाला गया। इस मार्च मे सलमान शैख,शाहरुख शैख, मुमताज शैख,तौकीर आलम,दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार,राशिद आलम,मो. कामिल, सुबोध कुमार, निशिकांत कुमार,अमरीश कुमार, मो. निहाज, आदि थे मौजूद।
कैंडल मार्च में शामिल सलमान शेख़ ने बताया कि कलकत्ता में डॉ मोमिता देवनाथ के साथ बलात्कार कर नृशंस हत्या कर दी गई। जिसके विरोध के रूप में हमलोग आज कैंडल मार्च निकाले हैं। हमलोग चाहते हैं हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि समाज को मैसेज जाए की ऐसी घटना भी दोबारा न हो सके। हम राज्य सरकार और केंद्र सरकार से डॉ की सुरक्षा को लेकर मांग करते हैं। कैंडल मार्च में शामिल अन्य युवाओं ने भी ने बताया कि नृशंस हत्या के विरोध में हमलोग पूरे राष्ट्रीय स्तर पर इसका विरोध जता रहे हैं।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार से हम मांग करते है कि हम डॉक्टर लोगों को पूरी सेफ्टी दें और सुविधा दें।और ऐसा कानून राष्ट्रीय स्तर पर बने जिससे सारा सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल सुरक्षित रहे । जिससे डॉक्टर पीड़ित और गरीब मरीज का निष्पक्ष रूप से और भय मुक्त वातावरण और शांति पूर्वक माहौल में सेवा कर सके। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय को धन्यबाद देते है। जिन्होंने सीबीआई को इस हत्या को लेकर जांच का आदेश दिया। हमलोग सीबीआई से मांग करते हैं कि निष्पक्ष जांच कर इस हत्या में जो भी अपराधी शामिल है उसको फांसी की सजा हो ताकि फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।