मुकेश हरयानी रिपोर्टर Mpnews.live
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मध्यस्थता से खत्म हुई, बस आॅपरेटरों की हड़ताल
पुराने बस स्टैंड से नहीं, नये बस स्टैंड से चलेंगी बसें
जनसेवा और शहर विकास के लिए, हम सब एक हैंः गोविंद सिंह राजपूत
सागर/ लगभग पिछले 5 दिनों से शहर में चल रही बस ऑपरेटर की हड़ताल खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मध्यस्थ से समाप्त हुई। बुधवार को मंत्री श्री राजपूत ने अपने बंगले पर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जिसमें बस आॅपरेटर एसोसियेशन के सदस्य शामिल हुए, संयुक्त पत्रकार वार्ता में मंत्री श्री राजपूत ने कहा हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना है जिससे आम जनता परेशान हो, जनता के हित के लिए यह अत्याधुनिक, सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड बनाए गए हैं ताकि शहर का ट्रैफिक कम हो दुर्घटनाओं की संभावना कम रहे तथा हमारा शहर भी महानगरों की तरह यातायात में सुविधाजनक हो, लेकिन कुछ भ्रांतियां और गलत फेहमियों के कारण बस ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए थे। सभी लोगों से बैठक कर सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई, इसके बाद सभी बस ऑपरेटर हड़ताल खत्म कर बसों का संचालन करेंगे, बस संचालन सिर्फ व्यापार नहीं जनसेवा भी है। हम सब की ओर से बस ऑपरेटरों के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं के उन्होंने जनता की परेशानी को समझा और अपनी हड़ताल समाप्त की। आगे इस तरह की कोई स्थिति निर्मित नहीं होगी जिससे हमारे शहरवासी आमजन परेशान हों।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि नए बस स्टैंड से मकरोनिया तक 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बसों का संचालन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर बस मालिक जिम्मेदार रहेंगे।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि बस मालिकों को उनके ऑफिस के संचालन के लिए नए बस स्टैंड पर को जमीन आवंटित की गई है, जिस पर वह अपना ऑफिस बनाकर बसों का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डाॅ.सर हरिसिंह गौर बस स्टेण्ड के पुराने दुकानदारों को भी जमीन प्रदान की जाएगी। बस संचालकों के साथ हुई बैठक में यह भी निश्चित किया गया कि दोनों नए बस स्टैंड से बसों का संचालन होगा एवं राजघाट चैराहा, स्वीडिश मिशन स्कूल के पास और कठुआ पुल पर यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे। जहां बसें रुककर सवारी ले सकेंगी।
बस ऐसोसियेशन ने व्यक्त किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार
बस ऐसोसियेशन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री राजपूत की मध्यस्थता के चलते हम सभी आॅपरेटरों की मांगें तथा समस्याओं का निराकरण किया गया है। जिसके लिए हम सभी बस आॅपरेटर मंत्री श्री राजपूत को धन्यवाद प्रेषित करते है, साथ ही इस तरह की आगे कोई भी जनता को परेशानी न हो इसका हम सभी लोग प्रयास करेंगें। हमारी मांगों को लेकर मंत्री श्री राजपूत ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं,जिससे हम सभी लोग अपनी हड़ताल खत्म कर बसों का संचालन करेंगें।
गौरतलब है कि हड़ताल खत्म होने के पूर्व मंत्री श्री राजपूत ने नगर विधायक शैलेंद्र जैन के साथ बस आॅपरेटर तथा कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगमायुक्त राजकुमार खत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मंगलवार की शाम सर्किट हाउस में बैठक ली थी, जिस पर कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी। नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने भी मंत्री राजपूत के निर्णय पर सहमति जताई थी।