
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल के अंत में होने वाली JEE मेन 2021 परीक्षा टाल दी है। परीक्षा के दो सेशन फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बीच स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की मांग की वजह से एजेंसी ने 10 दिन पहले परीक्षा स्थगित कर दी। परीक्षाएं 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी। एग्जाम की नई डेट्स फिलहाल तय नहीं हैं, लेकिन इसका ऐलान परीक्षा से 15 दिन पहले कर दिया जाएगा। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने NTA को परीक्षा स्थगित करने का सुझाव दिया था।