सागरI राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम.के. शर्मा के मार्गदर्शन में आज ए.डी.आर. भवन में स्वास्थ्य विभाग, अधिवक्ता संघ व एनजीओ के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश प्रदीप सोनी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजय सिंह, जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, सामाजिक कार्यकर्ता समीर जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत, सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत, मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ की सदस्य रश्मि ऋतु जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ममता तिमोरी, सिविल सर्जन आर.एस .जयंत, विभिन्न एन.जी.ओ. के संचालक तथा वॉलेंटियर्स, अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी, अन्य अधिवक्तागण, मीडियाकर्मी, कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं महाविद्यालयों के छात्र-छा़त्राएं उपस्थित रहे।