
Black Fungus -अब मध्य प्रदेश में भी फैल रहा हे कुछ जिलों में इसके केसेस देखें गये हैं और राज्य सरकार इसे लेकर अभी से सतर्क हो चुकी हे।आज प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस महामारी से बचाब के लिए एक डेडिकेटेड टास्क फोर्स गठन करने के निर्देश जारी किए हैं।
सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया है कि Black fungus ‘म्यूकॉरमाइकोसिस’ के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं के लिये डेडिकेटेड टॉस्क फोर्स बनाई जाये, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, संबंधित विभागों के ACS/PS, ENT विशेषज्ञ डॉ. एस.पी. दुबे, डॉ. लोकेन्द्र दवे रहेंगे।
Read Also-
IMA-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रिपार्ट के अनुसार,महामारी की दूसरी लहर में 270 डॉक्टरों की मौत।