सागर / भारत सरकार द्वारा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के लिए गठित परामर्शदात्रि समिति में सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद, डॉ. लता वानखेड़े को सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर सागर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रति आभार जताया है। इस नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि डॉ. वानखेड़े को इस महत्वपूर्ण परामर्शदात्री समिति में शामिल होना सागर क्षेत्र के लिए गौरव की बात है क्योंकि डॉ. लता वानखेड़े ने लंबे समय से पार्टी और समाज सेवा में अपना योगदान दिया है डॉ. वानखेड़े की नियुक्ति से क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे और उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता का लाभ युवाओं के लिए नए रोजगार और उद्यमिता के अवसर विकसित करेगा जो देश और प्रदेश के युवाओं के लिए सकारात्मक बदलाव लायेगा।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}