डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने आयोजित किए कार्यक्रम
सागर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने सागर जिले सभी 2118 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित आमजनों ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की पार्टी के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बूथों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिले की बीना विधानसभा के भाजपा कार्यकाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।